Tuesday, March 16, 2010

..2day is copy-paste day so one more....



शेर को पकड़ना चाहते हैं तो उसके एक से बढ़कर एक नायाब नुस्खे हैं मेरे पास....
1. न्यूटन स्टाइल...

शेर को खुद को पकड़ने दीजिए...


हर क्रिया की बराबर विपरीत प्रतिक्रिया होती है...


शेर आपकी पकड़ में आ जाएगा...



2. आइंस्टीन स्टाइल...

शेर से उल्टी दिशा में दौड़ना शुरू कीजिए...


अधिक सापेक्ष गति (रिलेटिव वेलोसिटी) की वजह से शेर को तेज़ दौड़ना पड़ेगा, शेर जल्दी थक जाएगा...


अब आप उस पर आसानी से काबू पा सकते हैं...


 
3. भारतीय पुलिस स्टाइल...

किसी भी जानवर को पकड़ कर रात भर लॉकअप में रखो...

सुबह वो खुद मान लेगा, वही शेर है...





4. रजनीकांत स्टाइल...

कभी चश्मा उछालो, कभी सिगरेट, कभी गोली चलाकर कारतूस को पकड़ कर दो टुकड़े कर दो, साथ ही
धमकियां देते रहो, आ रहा हूं मैं...

शेर को डर-डर कर जीना पड़ेगा, और एक दिन ऐसे ही डरते हुए मर जाएगा...



5. जयललिता स्टाइल...

रात दो बजे पुलिस कमिश्नर को शेर के घर भेजो...नींद में ही उड़ा दो...



6. आर्ट फिल्म डायरेक्टर स्टाइल...

सुनिश्चित करिए कि शेर सूरज की रौशनी से दूर रहते हुए अंधेरे कमरे में सिर्फ मोमबत्ती के धीमे प्रकाश में जिए...उसके कानों में हमेशा कुछ न कुछ बुदबुदाते रहो...


शेर इतना पक जाएगा कि खुद ही सुसाइड कर लेगा...



7. करन जौहर स्टाइल

शेरनी को जंगल में शेर के पास भेज दो...


दोनों में प्यार हो जाएगा...


एक शेरनी और भेजो...उसके पीछे एक और शेर...


पहले शेर को पहली शेरनी से और दूसरे शेर को दूसरी शेरनी से प्यार है...


लेकिन दूसरी शेरनी को दोनों शेरों से प्यार है...


अब एक तीसरी शेरनी को जंगल में भेज दो...


अब तक आप सिर खुझाते हुए कुछ नहीं समझ पा रहे होंगे...कोई बात नहीं...अब इसे 15 साल बाद पढ़िएगा...


फिर भी कुछ नहीं समझ पाएंगे...




8. गोविंदा स्टाइल...

शेर के सामने पांच-छह दिन लगातार डांस करो...


शेर खुद ही गश खाकर मर जाएगा



9. मेनका गांधी स्टाइल...

किसी शेर को ख़तरे से बचाओ...अपने घर ले जाओ और उसे लगातार मूली, शलजम जैसी हरी सब्जियां खिलाओ...


शेर थोड़े दिन में खुद ही भूख से दम तोड़ देगा...



10. राहुल द्रविड़ स्टाइल...

शेर से कहो कि वो आपको बोलिंग करे...


शेर 200 बोल फेंक लेगा, आपका स्कोर होगा 1 रन...


शेर बोलिंग क्रीज पर ही स्लो मोशन में गिरेगा और हमेशा के लिए आंखें बंद कर लेगा...




कोई भी तरीका अपनाइए, मोक्ष गारंटीड है...

1 comment: